
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 
शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस में जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई.2023 तक जनपद में चलाया जाना है,
जिसका शुभारम्भ आज दिनांक 17.07.2023 प्रथम दिन पुलिस लाइन, इटावा परिसर में माननीया सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया एवं जिला अधिकारी श्री अवनीश राय द्वारा प्रचार रथ एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया,
जिसका उद्देश जनपद के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों के मध्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा वहाँ पर उपस्थित सभी लोगों एवं स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा शपथ की दिलायी साथ ही माननीया सदर विधायक जी द्वारा उपस्थित स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा लोगों से अपील की गई कि सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक रहकर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है। हम सड़क दुर्घटनाओं को शून्य करने का लक्ष्य निर्धारित करने का प्रयास कर रहे हैं, उन्होंने यह भी बताया कि किसी गम्भीर बीमारी जैसे- कोविड-19 से होने वाली मृत्यु से कहीं अधिक यातायात नियमों का पालन न करने से सड़क दुर्घटनाओं में हो रही हैं। वाहन चलाने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना, अनुमति नहीं अपितु एक जिम्मेदारी है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करेगें व अन्य यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखेगें। इस जागरूकता पखवाड़ा में 15 दिन वाहन चालकों एवं आम जनमानस के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, जिलाधिकारी महोदय ने शहर में समुचित प्रकाश व्यवस्था हेतु मार्गों पर स्ट्रीट लाइटों को स्थापित करने एवं उनकी क्रियाशीलता को सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया है, साथ ही साथ जिला विद्यालय निरीक्षक को इस पखवाड़े के प्रत्येक दिन विद्यालय में प्रार्थना के उपरान्त सड़क सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। इस कार्यक्रम में सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, अपर जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक शहर कपिल देव, उप जिलाधिकारी सदर, तथा इनके अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबन्धक, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, जिला विद्यालय निरीक्षक, बृजेश कुमार यादव सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी इटावा, राजकीय महिला इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित सभी स्टेक होल्डर, जनपद में संचालित विभिन्न दो पहिया, चार पहिया वाहन विक्रेता मौजूद रहे।




