धर्म

साईं पालकी का मंदिर परिसर में ही भ्रमण कराया जाएगा, व कन्या भोज का भी आयोजन होगा

 RNI No UPHIN50151इटावा एक्सप्रेस संवाददाता अतुल कुमार

भरथना/ इटावा साईं पालकी का मंदिर परिसर में ही भ्रमण कराया जाएगा, व कन्या भोज का भी आयोजन होगा आपको बताते चलें भरथना-बिधूना मार्ग स्थित श्री बालरूप हनुमान गढ़ी छोला मंदिर पर आयोजित  साईं मित्र मंडल भरथना की बैठक में आगामी 25 दिसंबर रविवार को श्री साईं पालकी का मंदिर परिसर में ही भ्रमण कराए जाने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया।इससे पहले साईं पालकी का नगर के प्रमुख मार्गों पर पद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित था।बैठक में श्री साईं बाबा पालकी वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मंगल स्नान व पूजा अर्चना के उपरांत ढोल नगाड़ों व रंग-बिरंगे सुगंधित पुष्प की वर्षा के साथ मंदिर परिसर में भ्रमण करेगी,बाद में भोग प्रसाद भी वितरण होने की जानकारी दी गई।इसके अलावा आयोजन से जुड़े अन्य बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में साईं मित्र मंडल के संयोजक डॉक्टर अजय दुबे,राजू चौहान, राजेश चौहान, विकास दीक्षित दीपू, राजेन्द्र अवस्थी,सतीश यादव, राजकुमार,श्याम वर्मा,राजू वर्मा,संजीव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

इटावा  एक्सप्रेस संवाददाता अतुल कुमार

Related Articles

Back to top button