जन जन की बातदेशराज्यलोकल स्टोरीविश्वशिक्षा

नागपुर में इटावा के श्री जगत सिंह राजपूत को नेशनल ऑरेंज सिटी आइकॉन अवार्ड 2023 से किया गया सम्मानित

इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

नागपुर में इटावा के श्री जगत सिंह राजपूत को नेशनल ऑरेंज सिटी आइकॉन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया उत्तर प्रदेश जनपद इटावा से दो दशक से बाल शिक्षा एवं महिलाओं पर किए गए कार्यों के लिए शिक्षाविद आचार्य जगत सिंह राजपूत को नेशनल ऑरेंज सिटी आइकन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया पुरस्कार समारोह में महाराष्ट्र नागपुर में बिहार मध्य प्रदेश दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य के सामाजिक क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रति वर्ष दिया जाता है उत्तर प्रदेश इटावा से आचार्य श्री जगत सिंह राजपूत को यह पुरस्कार उन्हें महिमा बहुद्देशी सामाजिक संस्थान द्वार बसंत राव नायक सभागार बनामती धर्मलोक नागपुर महाराष्ट्र में अयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय शेखर अध्यक्ष गौ सेवा संस्थान महाराष्ट्र माननीय संजय शेखर सदस्य राज्यबाल संरक्षण आयोग महाराष्ट्र शीतल पाटिल आदि के द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रसस्त पत्र देकर अलंकृत किया गया राष्ट्रीय स्तर के इस पुरस्कार के मिलने पर उन्हें श्री शिव प्रताप राजपूत पूर्व जिलाध्यक्ष, श्री हुकुम सिंह राजपूत ,श्री प्रदीप शाक्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजीव यादव प्रबंधक प्रेमादेवी पब्लिक स्कूल, गीतम सिंह राजपूत, राजवीर सिंह शाक्य, श्रीमती वंदना राजपूत प्रधानाचार्य, प्रिंस राजपूत , अमित राजपूत, गणेश राजपूत ब्लॉक प्रमुख, अनिल राजपूत अध्यापक, हरि सिंह वर्मा, ओम नारायण वर्मा, रामवीर यादव, वीरेंद्र सिंह पूर्व प्रधान, राजकुमार आदि ने बधाई दी है इस सम्मान के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहे श्री निर्मल सिंह  जल पुरुष को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया राजीव कुमार सम्पादक इटावा एक्सप्रेस ने शिक्षाविद आचार्य जगत सिंह राजपूत और निर्मल सिंह जल पुरुष को दी बधाई 

Related Articles

Back to top button