जन जन की बातदेशविश्व

पति पत्नी की विदेश यात्रा की दुखद दास्तान 

इटावा एक्सप्रेस

पति पत्नी की विदेश यात्रा की दुखद दास्तान
पति पत्नी ने सुनाई आप बीती निर्धारित तिथि पर एक अगस्त 23 को मुझे नई दिल्ली से थाईलैंड ,इंडोनेशिया और वियतनाम समेत 3 देशों की यात्रा प्रारंभ करनी थी l इसलिए एक दिन पहले ही लखनऊ से ट्रेन के द्वारा दिल्ली पहुंचे और दिल्ली में दिन बिताने के लिए पहाड़गंज में एक होटल लिया l शाम को 5:00 बजे सभी साथियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर मिलना था l होटल में 2 घंटे सोने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मेट्रो पकड़ कर के हम इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंचे l जहां से हमें रात को 9:20 पर बैंकॉक के लिए फ्लाइट लेनी थी l हमने हर देश की मुद्रा को वहां की मुद्रा के हिसाब से चेंज कर लिया था और ₹50000 इंडियन करेंसी के रूप में मैने मंजू को दिए थे कि अपनी बैग में रख लेना l लेकिन पहाड़गंज के जिस होटल में हम रुके थे पता नहीं हमारे सोने के बाद या खाना खाने के समय किसी ने वह ₹50000 उनके बैग से निकाल लिए और हमको पता भी नहीं चला l हम तो यह जान रहे थे कि यहां से उड़ने के बाद हमारी करेंसी का कोई काम नहीं है इसलिए पूछा भी नहीं और ₹3000 मैंने ऊपर से अपनी जेब में रख लिए थे l अगर कुछ एयरपोर्ट पर लेना होगा तो इस पैसे से ले लेंगे l खैर इस बात से अनजान हम एयरपोर्ट पहुंचे यह मेरे लिए कोई पहली विदेशी यात्रा नहीं थी l इसके पहले हम मंजू के साथ नेपाल, भूटान, श्रीलंका और दुबई की यात्रा कर चुके थे l हां,अगर कुछ नया था तो साथी नए थे l जैसे ही मैं टर्मिनल 3 पर पहुंचा मेरे स्वागत में अरविंदर दीदी अपने पति के साथ एयरपोर्ट पर मिली l उसके बाद सोहनलाल और तत्पश्चात सिमरन सिंह और नवदीप सिंह भी आ गए l हम सात लोगों का ग्रुप 3 देशों की यात्रा के लिए तैयार हो गया था l सभी लोग अपरिचित से परिचित बने थे, लेकिन सभी लोग अनुभवी थे,किसी ने इंग्लैंड की यात्रा की थी तो किसी ने कनाडा की और किसी ने ऑस्ट्रेलिया की l हम लोगों ने तो पहले ही बता दिया कि कहां-कहां जा चुके थे l सभी यात्री बिना गाइड के टूर पैकेज का प्लान लेकर के अपने विवेक से यात्रा का शुभारंभ करने वाले थे l हम लोगों ने अपना टिकट चेक कराया, बोर्डिंग पास लिया अंदर गए और सारी फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद 9:30 बजे हवाई अड्डे से बैंकाक के लिए रवाना हुए l 4 घंटा 10 मिनट का सफर करके सुबह 3:00 बजे बैंकॉक के स्वर्ण भूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे l

Related Articles

Back to top button