रामलीला मैदान नई दिल्ली में होने वाली महारैली के संबंध में की गई बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

रामलीला मैदान नई दिल्ली में होने वाली महारैली के संबंध में की गई बैठक
आज दिनांक 25 जुलाई 2023 को लोक निर्माण विभाग कार्यालय इटावा में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद इटावा के तत्वाधान में राजेश तिवारी पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में दिनांक 10 अगस्त 2023 को रामलीला मैदान नई दिल्ली में होने वाली महारैली के संबंध में बैठक की गई
बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक प्रदीप सक्सेना जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा जिला मंत्री पवन श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूरन सिंह फेडरेशन अध्यक्ष शिवशंकर यादव एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर नलकूप खंड प्रथम के अध्यक्ष रामतेज यादव आदि समस्त पदाधिकारियों ने दिनांक 21 जुलाई 2023 को पेंशन रथयात्रा में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए सराहनीय सहयोग पर आभार व्यक्त किया लोक निर्माण विभाग के समस्त कार्यालय सहायकों अवर अभियंताओं ने 10 अगस्त 2023 को रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली महारैली में पूर्ण सहयोग के साथ दिल्ली चलने का आश्वासन दिया ! परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने स्पष्ट रूप से सभी को अवगत कराया पुरानी पेंशन की लड़ाई अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है यदि हम सब ने मिलकर दिल्ली की महारैली को सफल बना लिया तो पुरानी पेंशन बहाल होने से कोई रोक नहीं सकता है परिषद के मंत्री पवन श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूरन सिंह द्वारा बताया गया की इस बार कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु आक्रामक रुख अपनाते हुए भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सरकार को सचेत किया के निकट भविष्य में सरकार यदि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन शीघ्र बहाल नहीं करती है तो भविष्य में सरकार को बड़े आंदोलनों का मुकाबला करना पड़ेगा बैठक के दौरान इंजीनियर मोहम्मद सारिक ,अजीत प्रताप सिंह ,अमित कुमार ,रविंद्र कुमार ,जिलाध्यक्ष पीडब्ल्यूडी मिनिस्टीरियल एसोसिएशन प्रवीण पांडे जिला मंत्री- राहुल यादव इस्लाम अली वरिष्ठ सहायक ,इंसाफ अली वरिष्ठ सहायक ,नौशाद आलम कनिष्ठ सहायक , विशाल कुमार कनिष्ठ सहायक ,रोहित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे
ब्यूरो रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव




