जन जन की बातदेशराज्य

हुकुम सिंह राजपूत जी को उत्कर्ष कार्यों के लिए किया गया सम्मानित,

इटावा एक्सप्रेस हिन्दी समाचार सम्पादक राजीव यादव

हुकुम सिंह राजपूत जी को उत्कर्ष कार्यों के लिए किया गया सम्मानित
इटावा एक्सप्रेस हिन्दी समाचार,
होटल ले मेरिडियन अशोका रोड नई दिल्ली में इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेंद्र नारायण जी आई ए एस,आर के भटनागर आई ए एस,सेक्रेटरी श्री शेखरदत्त चीफ गेस्ट एंड मीट आयोग के सेक्रेट्री गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया, सी ई ओ नीति आयोग एवम जी 20 सेरपा गोल के द्वारा इटावा जनपद के हुकुम सिंह राजपूत जी को उत्कर्ष कार्यों के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया गया
साथ में रहे सुरेश सिंह राजपूत लक्ष्मी नारायण राठौर गणेश राजपूत सोवरन सिंह राजपूत  हुकम सिंह राजपूत को सम्मानित होने पर जगत सिंह राजपूत आचार्य जी, दिलीप राजपूत,विपिन तिवारी,आमोद राजपूत, बृजेश राजपूत, अनिल राजपूत, रामवीर यादव, प्रदीप, अनुपम कटारा, रामकृष्ण वर्मा, शेखर ठाकरे, राहुल कठेरिया आदि ने हर्ष व्यक्त किया

Related Articles

Back to top button