राजनीति
इटावा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ज्योति गुप्ता की शपथ पर पक्का तालाब चौराहे पर बांटे गए देशी घी के लड्डू
तहसील रिपोर्टर अजय कुमार इटावा एक्सप्रेस

इटावा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ज्योति गुप्ता की शपथ पर पक्का तालाब चौराहे पर बांटे गए देशी घी के लड्डू
श्रीमती ज्योति गुप्ता पत्नी संटू गुप्ता के नगरपालिका परिषद इटावा अध्यक्ष पद की शपथ लेने की खुशी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं, कुर्मी समाज के कार्यकर्ताओ ने पक्का तालाब चौराह पर लौह पुरुष सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत आम जनों को देशी घी के लड्डू वितरित किए।
इस दैरान पूर्व सभासद आशीष पटेल,कौशल वर्मा ,शेरू वर्मा,राजेश भौंदे,गोरेलाल, अखिलेश वर्मा,त्रिभानु वर्मा, सुग्गन वर्मा,बंटी वर्मा,नीशू पटेल,विनय वर्मा, अतुलेष पटेल,रोबिन वर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे 




