धर्मविश्व

5 अगस्त सनातन सौर दिवस के नाम से घोषित किया जाए ,दिवस के रुप में मनाया भी जाए

इटावा एक्सप्रेस संवाददाता आशुतोष दुबे

5 अगस्त सनातन सौर दिवस के नाम से घोषित किया जाए ,दिवस के रुप में मनाया जाए

इटावा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय संगठन एकता मंच उत्तर प्रदेश ऋषि कांत चतुर्वेदी द्वारा जिला अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम एक लिखित ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि श्री राम जी की जन्म भूमि अयोध्या भव्य मंदिर निर्माण हेतु शिलान्यास भूमि पूजन प्रधानमंत्री द्वारा 5 अगस्त को आपके द्वारा किया गया था यह दिन हिंदुस्तान व सनातन धर्म के इतिहास में ऐश्वर्या व सौर्य का दिवस है लगभग 4 92 साल पूर्ण मुगल लुटेरों के द्वारा सनातन धर्म को वह हिंदुस्तान के इतिहास को जबरन अंदर करते हुए कलंकित किया गया था गरिमामई गौरव को आपके कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के सनातन धर्म योद्धा माहेश्वरी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में आत्म सम्मान व मातम धर्म के गौरव को पुनः स्थापित किया आपसे राष्ट्रीय समर्थन एकता मंच एवं ब्राह्मण स्वाभिमान समिति उत्तर प्रदेश संयुक्त रूप से मांग करता है कि इस 5 अगस्त को ऐतिहासिक बुलाने के लिए सनातन सौर दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा करने की कृपा करें हिंदुस्तान का एक करोड़ से अधिक सनातन धर्म का अंगाई आपका सदा सदा आभारी रहेगा ज्ञापन देने अजय मिश्रा विपिन अवस्थी प्रशांत पांडे मिथुन चौहान उत्कर्ष आदि लोग जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे

Related Articles

Back to top button