धर्म

भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन की टीम पहुंची नगला महाशुख जसवंतनगर बुद्धकथा में

इटावा एक्सप्रेस संपादक राजीव यादव

भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन की टीम पहुंची नगला महाशुख जसवंतनगर बुद्धकथा में

जनपद इटावा के जसवंतनगर के ग्राम नगला महासुख में चल रहे बौद्ध कथा में भारतीय सुरक्षा संगठन की टीम पहुंची और राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य चौधरी ने अपना संबोधन समाज को संगठन और समाज की नीतियों के बारे में बताया समाज को संगठित होने की भी बात कही अपनी टीम के द्वारा कथा वाचक परम सम्मानीय सूरज राही जी को बाबा साहब की प्रतिमा भी भेट की और अयोजक व समाज व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया वही संगठन के संस्थापक पी पी सिंह राव जी ने भी अपने विचार महिलाओं व समाज को अंधविश्वास से जागरुक करने एवम् संगठित होकर रहने व संगठन के वारे में बताया राष्ट्रीय प्रवक्ता वीर सिंह निराला , जितेंद्र कुमार जिला प्रभारी इटावा ने भी कम समय में अंधविश्वास और पाखंडबाद के प्रति अपना संबोधन रखा और कहा समाज में निरंतर ऐसे कार्यक्रम होते रहें तो एकता होगी इस मौके पर मौजूद रहे ,जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पेंटर, जिला मीडिया प्रभारी अंकित कुमार राणा,जिला उपाध्यक्ष कुंतेश कुमार,ब्लॉक मंत्री जसवंतनगर रजत राव, सदस्य संदीप कुमार, सद्स्य पावेंद्र कुमार क्षेत्रवासी,ग्रामवासी आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button