धर्म
पिलुआ महावीर मंदिर में पांच दिवसीय सुंदरकांड पाठ में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे
इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

पिलूआ महावीर मंदिर में सुंदरकांड का पांच दिवसीय पाठ का आयोजन चल रहा है
सोमवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही कार्यक्रम आयोजक विजय शंकर दीक्षित ने बताया कि पांच दिवसीय सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ शनिवार से हुआ है मंगलवार तक शाम 4: बजे से 7:30 बजे प्रतिदिन एक पाठ किया जा रहा है पांचवें दिन बुधवार को सुबह 11: बजे से दोपहर 2: बजे तक सुंदरकांड का पाठ होगा इसके समापन पर 2: बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा भजन गायक प्रखर गौर ने कहा कि प्रभु नाम के मंत्र से ही समस्त पाप कट जाते हैं




