बौद्ध कथा में पहुंचे पत्रकारों को किया गया सम्मानित
इटावा एक्सप्रेस संपादक राजीव यादव

बौद्ध कथा में पहुंचे पत्रकारों को किया गया सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट विनीत कुमार इटावा एक्सप्रेस
इटावा ग्राम नगला मुलू बिबौली इटावा में
बौद्ध कथा का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें छठवें दिन भी बौद्ध कथा एवं भीम जागरण का श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद लिया जिसमें बौद्ध कथा वाचक डॉक्टर एल.पी.जी.एवम मिलन बौद्ध द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है
जिसमें कमेटी के सभी पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करवाया जा रहा है और मीडिया टीम के पहुंचने पर मीडिया टीम का कथा कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पंचशील पट्टिका एवं बैंच लगाकर सभी पत्रकारों का सम्मान किया
जिसमें राजीव यादव संपादक , विनीत कुमार उप संपादक इटावा एक्सप्रेस समाचार पत्र, अनिल चौधरी सराय जलाल, पुष्पराज भरथना, पवन सिंह इकदिल, भूपेंद्र कुमार नीरज अजीतमल, हीगल सिंह औरैया आदि पत्रकारों का सम्मान किया,
बौद्ध कथा कमेटी के सदस्य डॉक्टर अखिलेश गौतम द्वारा कथा का संचालन विधिवत रूप से कराया जा रहा है
कथा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जन्म को लेकर कलाकारों द्वारा कार्यक्रम किया गया मिलन बौद्ध द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है कथा को सुनकर बौद्ध कथा उपासक भावविभोर हो गये,

ब्यूरो रिपोर्ट विनीत कुमार इटावा एक्सप्रेस




