जन जन की बातताजा ख़बरेंव्यापार

इटावा में रुद्रांश ज्वेलर्स का धारावाहिक दीया और बाती अभिनेत्री दीपिका सिंह ने किया उदघाटन

संपादक राजीव यादव

इटावा में रुद्रांश ज्वेलर्स का टीवी अदाकारा दीपिका सिंह ने किया उदघाटन

इटावा की दीपिका सिंह ने की तारीफ, दिल्ली जैसी चौड़ी सड़कें इटावा में,

ब्यूरो चीफ आर ए एन मीडिया इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव,

इटावा शहर के रामगंज में टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका सिंह ने रुद्रांश ज्वेलर्स के शोरूम का उद्घाटन किया
इटावा शहर के सैदवाडा रामगंज में उज्ज्वल पोरवाल व प्रियंका पोरवाल के नवीन प्रतिष्ठान रुद्रांश ज्वेलर्स के उद्घाटन के लिए दीपिका सिंह मुम्बई से इटावा पहुंची थी

दीपिका सिंह व प्रियंका पोरवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया। कई धारावाहिक में काम कर चुकी दीपिका सिंह को सबसे बड़ी पहचान स्टार प्लस के सीरियल दीया और बाती से मिली जिसमे उन्होंने आईपीएस संध्या राठी का दमदार किरदार निभाया।

उनके अभिनय की घर घर तारीफ की गई। उन्होंने कहा कि सभी दर्शकों के प्यार की बदौलत ही इतनी बड़ी पहचान बन पाई है। दीपिका सिंह का रुद्रांश ज्वेलर्स की डायरेक्टर प्रियंका पोरवाल ने स्वागत किया और प्रियंका पोरवाल ने बताया कि रुद्रांश ज्वेलर्स पर डायमंड की ब्रांडेड ज्वेलरी उपलब्ध है और इटावा शहर में डायमंड ज्वेलरी का यह पहला शोरूम है। टीवी अभिनेत्री दीपिका सिंह की एक झलक पाने के लिए भीड़ जमी रही, दीपिका सिंह का मनोज पोरवाल पूर्व चेयरमैन भरथना, उज्जवल पोरवाल,आशीष दीक्षित ने बुके देकर स्वागत किया


ब्यूरो रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस के लिए आर ए एन मीडिया की खास रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button