
निरंकारी सत्संग मिशन के द्वारा चलाया गया सफाई अभियान 
इटावा जनपद के रामलीला ग्राउंड के पास निरंकारी सत्संग मिशन के द्वारा आज सफाई अभियान चलाया गया
23 फरवरी को निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का जन्म दिवस गुरु पूजा दिवस के रूप में मनाया जाता है एवं पूरे भारत वर्ष में नेत्र शिविर एवं सफाई अभियान का कार्यक्रम आयोजन किया गया सैकड़ों की तादाद में संत भक्त भी मौजूद रहे,
जिला संयोजक सुरेश इमलानी , बहन प्रिया इमलानी जी, सेवादल संचालक, विनीत कुमार, सेवादल सहायक शिक्षक संतोष जी एवं तमाम सेवादल मौजूद रहे सत्संग खत्म होने के उपरांत प्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था रही
इटावा ब्यूरो रिपोर्ट अजय कुमार इटावा एक्सप्रेस




