जन जन की बातधर्मराज्यलोकल स्टोरी

नेकी मानव सेवा संस्थान द्वारा आज 5 दिसंबर 2024 को किया जायेगा रोटी बैंक का शुभारंभ-रूबी

इटावा एक्सप्रेस सम्पादक राजीव कुमार 9219240048

नेकी मानव सेवा संस्थान द्वारा आज 5 दिसंबर 2024 को किया जायेगा रोटी बैंक का शुभारंभ-रूबी

इटावा एक्सप्रेस- नेकी मानव सेवा संस्थान ने एक सराहनीय पहल करते हुऐ निशुल्क रोटी बैंक का आयोजन 5 दिसंबर दिन गुरूवार को 1 बजे शास्त्री चौराहे पर हनुमान मंदिर के सामने किया जायेगा। गरीबों की मसीहा समाजसेवी संस्थान की संस्थापिका रूबी शर्मा ने बताया कि भूख और गरीबों से जूझ रहे बच्चों एंव जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराना है रोटी बैंक समाज में भुखमरी और भिक्षा वृत्ति को समाप्त करना है नेकी मानव सेवा संस्थान पिछले एक वर्ष से समाज में जरूरतमंदों को सहायता के लिए कार्यरत है संस्था का उद्वेश्य समाज मे समृद्धि और सहयोग को बढावा देना है रोटी बैंक की स्थापना ऐसे लोगों के लिए की गई है जो एक वक्त की रोटी के लिए सघंर्ष कर रहे है। रुबी शर्मा ने कहा कि बच्चों को कपड़े पढाई का समान और अन्य आवश्यक सामग्री दी जाती है प्रशिक्षित स्टापक्ष द्वारा बच्चों को शिक्षित किया जाता है*

Related Articles

Back to top button