जन जन की बातदेशप्रशासनराज्यलोकल स्टोरी

अन्नदाता किसान यूनियन ने राष्ट्रपति के नाम इटावा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर दिया ज्ञापन 

रिपोर्ट रजनीश कुमार इटावा एक्सप्रेस

अन्नदाता किसान यूनियन ने राष्ट्रपति के नाम इटावा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर दिया ज्ञापन

इटावा। अन्नदाता किसान यूनियन ने इटावा जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन किसानों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में दिया। जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया कि यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आवाहन पर 8, 9 और 10 जनवरी 2026 को परेड ग्राउंड प्रयागराज में किसानों की समस्याओं पर तीन दिवसीय महापंचायत आयोजित करने की घोषणा की गई है।

इसके बाद, 11 और 12 जनवरी को बाबा घाट, कोलकाता में. फिर 14 और 15 जनवरी 2026 को पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में गंगासागर में कार्यक्रम होंगे। इन आयोजनों का समापन 17 और 18 जनवरी 2026 को उड़ीसा के पुरी में होगा। संगठन ने मांग की है कि इन आयोजनों में शामिल होने वाले सभी किसान, महिलाएं, पुरुष और बच्चे तथा किसान प्रतिनिधियों के लिए निःशुल्क रेल यात्रा की व्यवस्था की जाए इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और रेल प्रशासन की होगी। यूनियन ने यह भी मांग की है कि किसानों को किसी भी प्रकार से परेशान न किया जाए और उन्हें आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाए।

Related Articles

Back to top button