दीपोत्सव:मुस्लिम युवाओं ने हिन्दू बच्चों के साथ मनाया पर्व
इटावा एक्सप्रेस विष्णु राठौर

दीपोत्सव:मुस्लिम युवाओं ने हिन्दू बच्चों के साथ मनाया पर्व 
इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र में सोमवार को दीपोत्सव का पहला पर्व बड़े हर्षौल्लास और धूमधाम से मनाया गया। दीपोत्सव से लोगों ने बाजारों में जमकर खरीददारी की और आवश्यक बस्तु खरीदकर घर ले जाएं लेकिन महंगाई के चलते गरीब परिवार और बच्चों के घरों में महंगाई की उदासी देखी गई। दीपोत्सव के त्योहार के लिए प्रत्येक परिवार खरीददारी में जुटा देखा गया। बाजार में दुकानों पर तरह तरह की मिठाइयों,आतिशबाजी समेत तमाम साज सज्जा की बस्तुएं सजी हुई थीं। लेकिन इन सब के बीच बहुत से ऐसे लोग भी दिखे, जो गरीबी के चलते सिर्फ इन दुकानों की तरफ देख ही सकते थे कुछ खरीद नहीं सकते थे,ऐसे ही कुछ गरीब बच्चों की दीपावली में रोशनी भरने के लिए कुछ समाजसेवी मुस्लिम युवा आगे आए और गरीब बच्चों को दीपावली की खुशियां बांटी। उनको मिठाई और आतिशबाजी बांटी।बड़ी दिवाली के अवसर पर जहां लोग अपने परिवार और सगे-संबंधियों के साथ त्योहार मनाने में व्यस्त थे, वहीं स्टेशन रोड भरथना निवासी बिलाल मुसानी और कुर्बान दो युवाओं ने मानवता और भाईचारे की मिसाल पेश की। दोनों युवाओं ने एक सैकड़ा से अधिक गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के साथ मिलकर दिवाली मनाई और उन्हें खुशियों का उपहार दिया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों को फुलझड़ियाँ व पटाखे जलवाए गए तथा मिठाई वितरित की गई। बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान ने दिवाली की रात को और भी रोशन बना दिया।बिलाल मुसानी और कुर्बान ने कहा कि दिवाली सिर्फ रोशनी का त्योहार नहीं, बल्कि एकता,प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य समाज को यह संदेश देना है कि खुशी तभी पूरी होती है जब उसे दूसरों को भी साझा किया जाए। इस पहल की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की और युवाओं के इस कदम को प्रेरणादायक बताया।




