अपराधप्रशासन

PTO की गाड़ी पर जानलेवा हमला, पूर्व कार्रवाई से बौखलाए आरोपियों ने दी टक्कर मारने की धमकी, दो गिरफ्तार

इटावा एक्सप्रेस विष्णु राठौर

PTO की गाड़ी पर जानलेवा हमला, पूर्व कार्रवाई से बौखलाए आरोपियों ने दी टक्कर मारने की धमकी, दो गिरफ्तार  इटावा बकेवर क्षेत्र के‌ महेवा राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा–कानपुर NH-19 पर उस समय सनसनी फैल गई जब प्रवर्तन अधिकारी यात्रीकर/मालकर विवेक सिंह पर जानलेवा हमला किया गया। प्रवर्तन अधिकारी विवेक सिंह ने थानाध्यक्ष बकेवर को भेजे अपने लिखित प्रार्थना पत्र में बताया कि वे आवास विकास कॉलोनी स्थित आवास से प्रवर्तन कार्य चेकिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान दो संदिग्ध कारें — टाटा नेक्सोन और फोर्ड इको स्पोर्ट उनकी प्रवर्तन टीम की गाड़ी के आगे-पीछे चलने लगीं ।आईटीआई फ्लाईओवर से निकलते समय ये दोनों वाहन बार-बार रेकी करते हुए आगे-पीछे होने लगे । कुछ देर बाद फोर्ड इको स्पोर्ट कार ने रॉन्ग साइड से टक्कर मारने का प्रयास किया, लेकिन चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया। इसके बाद जब टीम महेवा के पास चेकिंग कर रही थी, तभी टाटा नेक्सोन कार ने सामने से जान से मारने की नीयत से सीधी टक्कर मारने की कोशिश की।परिवर्तन अधिकारी विवेक सिंह के अनुसार, उनकी कार एक ओर पलटने से बची और पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से भी बाल-बाल बची। उन्होंने तत्काल थानाध्यक्ष बकेवर विपिन कुमार को कॉल कर अपना लोकेशन भेजा और घटना की सूचना दी।अधिकारी ने बताया कि उन्होंने टाटा नेक्सोन सवार दो आरोपियों को पहचान लिया हरवीर यादव पुत्र हृर्दय राम निवासी नगला अनूप थाना करहल- जनपद मैनपुरी- महेन्द्र प्रताप उर्फ विपिन यादव पुत्र चंद्रपाल यादव निवासी लक्ष्मीराम कॉलोनी, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, जनपद इटावा है । दोनों आरोपियों पर पहले प्रवर्तन अधिकारी द्वारा मोरम ओवरलोड ट्रकों का चालान किया गया था, जिसके बाद से ये लोग दबाव बनाने और देख लेने की धमकी दे रहे थे। बकेवर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने मय पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को टाटा नेक्सोन कार सहित गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरी कार में सवार लोग फरार हो गए। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने मंगलवार दोपहर 4 बजे बताया कि प्रवर्तन अधिकारी की शिकायत पर दो नामजद समेत अज्ञात के‌ विरुध्द 109, 132, 127 BNSS की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार को 207 एम बी एक्ट मे सीज की कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button