जन जन की बात

एसआईआर कार्य में बीएलओ पर लापरवाही का आरोप: कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, मनमानी रोकने की मांग

रिपोर्ट रजनीश कुमार यादव

एसआईआर कार्य में बीएलओ पर लापरवाही का आरोप: कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, मनमानी रोकने की मांग जसवंत नगर में कांग्रेस नेताओं ने एसआईआर (संक्षिप्त पुनरीक्षण) कार्य में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं और मनमानी के खिलाफ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी, जसवंत नगर को संबोधित था। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि बीएलओ घर-घर नहीं पहुंच रहे हैं। एसआईआर फॉर्म नागरिकों के घरों तक नहीं पहुंचे हैं, जबकि कार्य शुरू हुए 22 दिन बीत चुके हैं। इससे कार्य समय पर पूरा होने पर संदेह है।कांग्रेस नेताओं ने बताया कि बीएलओ नेताओं के घरों पर बैठकर फॉर्म ले जाने के लिए कह रहे हैं। कई स्थानों पर, जैसे गुलाब बाड़ी, अहीर टोला और कटरा खूबचंद में, बीएलओ एक ही जगह बैठकर काम कर रहे हैं। आरोप है कि जो फॉर्म घरों तक पहुंचे भी हैं, वे पूरे परिवार के लिए नहीं हैं और आधे-अधूरे ही प्राप्त हुए हैं। नगर सहित विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में अभी तक ये फॉर्म नहीं पहुंचाए गए हैं।ज्ञापन में मांग की गई है कि एसआईआर कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं को तत्काल ठीक किया जाए और इस कार्य की समय सीमा बढ़ाई जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित के साथ तुलसीदास शुक्ला, राहुल दीक्षित, बलवीर सिंह कठेरिया, सिद्धनाथ यादव, ब्रजकिशोर शाक्य, जगपाल सिंह, रामकिशोर, इकबाल और प्रदीप कुमार सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button