पोषण पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, पहले 1000 दिनों पर रहेगा विशेष फोकस
इटावा एक्सप्रेस फिरोजाबाद जिला संवाददाता गौरव

पोषण पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, पहले 1000 दिनों पर रहेगा विशेष फोकस 
भारत सरकार के निर्देश पर 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक जिले में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन ने इसका शुभारंभ किया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी रंजन ने बताया कि इस वर्ष पोषण पखवाड़ा में “जीवन के प्रथम 1000 दिवस” यानी गर्भावस्था से लेकर बच्चे के पहले दो वर्षों तक विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस अवधि को शिशु के संपूर्ण विकास की नींव बताया गया है। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा के तहत लाभार्थी मॉड्यूल को जन-जन तक पहुँचाने, कुपोषण के प्रबंधन हेतु CMM मॉड्यूल को लागू करने और बच्चों में मोटापे की रोकथाम के लिए स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, ग्राम्य विकास समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।




