
पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार, 
इटावा थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अन्तर्गत यासिता हासपीटल के पीछे राम राम कालौनी में रहने वाली पीड़िता ने बताया कि हम लगभग पच्चीस वर्षों से इस जगह पर रह रही हूं हम मजदूरी करके अपने बच्चों को पाल रही है। मेरे पति टीवी के मरीज हैं जो कि टी वी अस्पताल में भर्ती है। मेरी कालोनी में एक भूम माफिया जबरन मेरी झोपड़ी पर बुलडोजर चलवाने एवं डमफफर चढ़वाने की धमकी देता है।
भू माफिया आय दिन गाली गलोज करता व जान से मरवाने की धमकी देता है। पीड़िता ममता देवी ने अपनी व अपने बच्चों की जान माल एवं अपनी झौपड़ी को बचाने के लिए मुख्यमंत्री एवं डीजीपी व एसएसपी से गुहार लगा रही है कि भू माफियाओ पर कानूनी कार्रवाई करके मेरी झोपडी और मेरी व मेरे बच्चों की जान की सुरक्षा की जाए।




