
युवती ने ससुराल में फांसी लगाकर की आत्महत्या,17 मई 2022 रात लगभग 10: बजे युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की 
घटना ऊसराहार थाना क्षेत्र की है पिता ने ससुराल पक्ष पर कराया मुकदमा दर्ज
मृतका के पिता हरिशंकर गुप्ता पुत्र सोनेलाल गुप्ता निवासी सुमेरचंद अलीगंज एटा जिला के रहने वाले पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी पूजा की शादी 23 नवंबर 2016 को प्रवीण कुमार गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता निवासी ऊसराहार के साथ की थी शादी में लगभग 5 लाख रुपए खर्च किए थे जिससे वह संतुष्ट नहीं थे आए दिन मेरी बेटी पूजा के साथ मारपीट करते थे और दहेज की मांग करते थे दहेज में कार की मांग करते थे मेरी बेटी पूजा को प्रताड़ित करते थे जिसके कारण 17 तारीख को रात लगभग 10 बजे पूजा ने ससुराल पक्ष से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,पूजा के पिता हरिशंकर गुप्ता ने पूजा के पति प्रवीण कुमार गुप्ता, देवर सुमित कुमार, ससुर विनोद कुमार गुप्ता, सास संतरादेवी के खिलाफ नामजद तहरीर थाना ऊसराहार में दी थी,
तहरीर के आधार पर थाना ऊसराहार पुलिस ने धारा 498 ए 304 बी आईपीसी 3 /4 दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज कर,ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने अपनी मौजूदगी में थाना ऊसराहार पुलिस के सहयोग से मृतका पूजा का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए इटावा भेजा,
पुलिस दर्ज अभियुक्तों की तलाश कर रही सभी नाम दर्ज अभियुक्त फरार हैं,
इटावा एक्सप्रेस के लिए उप संपादक विनीत कुमार की रिपोर्ट




