ताजा ख़बरें

परिजनों को खाने में नींद की गोली मिलाकर युवती प्रेमी के साथ भागी, 5 दिसम्बर को थी शादी

ETAWAH EXPRESS

परिजनों को खाने में नींद की गोली मिलाकर युवती प्रेमी के साथ भागी, 5 दिसम्बर को थी शादी

सैफई क्षेत्र में एक गांव में हुई घटना, युवती नगदी व जेवर लेकर भागी

सैफई (इटावा) सैफई थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती रागिनी पुत्री जयवीर सिंह (काल्पनिक नाम) उम्र लगभग 18 वर्ष अपने परिवारीजनों को खाने में नींद की गोली देकर भाग गयी। परिजनों का आरोप है कि युवती को गांव का एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। युवती के पिता ने थाना सैफई में शिकायत की है।

युवती की दिनाँक 5 दिसम्बर को शादी थी लगभग सभी तैयारी पूरी हो चुकी थी शादी के कार्ड बंट चुके थे। युवती के पिता ने बताया कि अपनी पुत्री की शादी की पूर्ण रूप से तैयारी कर ली थी। पुत्री की शादी के लिये श्री भगवानजी महाराज विराजमान मन्दिर, धर्मशाला कैस्त जसवन्तनगर, इटावा को बुक किया था। दिनाँक 26/11/2024 की शाम को खाने में …

Related Articles

Back to top button