नगर पंचायत इकदिल में निगरानी समिति की बैठक हुयी
इकदिल, इटावा- आदर्श नगर पंचायत इकदिल में निगरानी समिति की बैठक अध्यक्ष डॉक्टर सौरभ दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुयी | बैठक में अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार ने उपस्थित सदस्यों से नगर की सफाई, रोशनी व गलियों की मरम्मत आदि समस्यायों के बारे में जानकारी ली | बैठक में सदस्यों ने नगर की साफ सफाई व्यवस्था को संतोषजनक बताया अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि जो भी समस्यायें हैं उनका शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा | उन्होंने जलभराव की समस्या के बारें में भी चर्चा की | उन्होंने कहा कि जल भराव से निपटने के लिए नगर के सभी वार्डों में नालियों की सफाई व नालों की सफाई करायी जा रही है | इसके अलावा नगर के अन्य विकास कार्यों पर भी विचार विमर्श किया गया | बैठक में सभासद डा. सुशील सम्राट, सभासद गुलाब देवी, आनंद स्वरूप, सभासद राम प्रबल, सभासद मु.निजाम, सभासद सभासद प्रतिनिधि शहजाद, सभासद प्रतिनिधि जीपू शाक्य आदि सहित नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे ब्यूरो रिपोर्ट डॉक्टर सुशील सम्राट इटावा एक्सप्रेस इकदिल इटावा





