इटावा-अपर मुख्य सचिव ने सफारी पार्क का किया भ्रमण
इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव, 9219240048

इटावा-अपर मुख्य सचिव ने सफारी पार्क का किया भ्रमण
अपर मुख्य सचिव,नियुक्ति एवं कार्मिक,उत्तर प्रदेश शासन देवेश चतुर्वेदी द्वारा इटावा सफारी पार्क का भ्रमण किया गया। इस मौके पर सफारी पार्क के उप निदेशक व एजुकेशन आफीसर द्वारा सफारी पार्क के इतिहास व विभिन्न सफारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। अपर मुख्य सचिव द्वारा ईको पर्यटन केन्द्र के साथ साथ सम्पूर्ण सफारी क्षेत्र का भी भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान उनके द्वारा सफारी पार्क के वन्यजीवों की विभिन्न प्रजातियों की आहार- व्यवहार व उनके प्राकृतवास आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी।सफारी स्थित नियो नेटल सेंटर व हास्पीटल आदि का निरीक्षण किया गया।उन्होंने सफारी क्षेत्र की साफ सफाई व स्टाफ द्वारा जानवरों के रखरखाव के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।सफारी की जैव विविधता देखकर अभिभूत रहे।उन्होंने कहा कि चूंकि यह क्षेत्र मुख्य मार्ग से थोड़ा दूर बना है,अतः इसके प्रचार-प्रसार की और आवश्यकता है।सफारी पार्क के भ्रमण के दौरान उप निदेशक अरूण कुमार सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक कुमार निमेश, बायोलॉजिस्ट बी.एन.सिंह, शशांक पटेल उपस्थित रहे




