जन जन की बातदेशप्रशासन

चिटफण्ड कम्पनियों के भुगतान को लेकर प्रधान मंत्री भरत सरकार एवं मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ठगी पीड़ितों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस राजीव कुमार

इटावा चिटफंड कंपनियों के द्वारा ठगी से पीड़ितों ने भूगतान की मांग को लेकर प्रधानमंत्री भारत सरकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित धरने के चौथे दिन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एसडीएम मलखान सिंह को सौंपा ज्ञापन

चौथे दिन भी ठगी से पीड़ित अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे धरने पर चिटफंड कंपनियों के द्वारा लाखों की संख्या में ठगी से पीड़ित लोग न्याय पाने एवं अपनी जमा धनराशि के भुगतान के लिए दर-दर भटक रहे हैं और अब तक काफी लोगों ने तो आत्महत्या तक भी कर ली है फिर भी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रिंग रही है। पीड़ित महिला पुरुषों ने बताया कि सरकार के संज्ञान में यह लाना भी आवश्यक है कि जनपद इटावा में वड्स एक्ट 2019 का समुचित रूप से पालन नहीं किया जा रहा है और भुगतान तो दूर पीड़ितों से वड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत भुगतान आवेदन पत्र जमा की रिसीविंग तक नहीं दी गई जबकि उच्च अधिकारियों के आश्वासन देने के बाद भी जनपद इटावा तहसील में रिसीविंग नहीं दी गई। वड्स एक्ट के तहत भुगतान 180 दिन में करने की गारंटी प्रदान की थी किंतु जनपद इटावा में आज तक किसी ठगी पीड़ित का भुगतान नहीं किया गया। वड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत प्रत्येक पीड़ित आवेदक का भुगतान सुनिश्चित करवाने के लिए जनपद इटावा कचहरी परिसर में दर्जनों की संख्या में चिटफंड कम्पनी के द्वारा ठगी से पीड़ित महिलाएं और पुरुष कचहरी परिसर में सत्याग्रह धरने पर बैठे हुए हैं ज्ञापन सौंपने वालों ने बताया कि जनपद इटावा तहसील, भरथना , चकरनगर, जसवंतनगर, ताखा , सैफई , समेत इटावा जनपद में वड्स एक्ट के अंतर्गत भुगतान सुनिश्चित कराए जाने की भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से अपील की, भुगतान की मांग करने बालों में राजीव यादव, संग्राम सिंह,शांतिस्वरूप, रानी शर्मा, कविता शर्मा, चन्द्र शेखर, ऊषा देवी, सीमा देवी,सर्वेश कुमार, नरसिंह , सुनीता देवी ज्ञानवती, कैलाशी देवी , रानी देवी ,गुड्डी , सुशील कुमार ,धर्मवीर सिंह राजपूत, अशोक भास्कर , रमेश चंद्र ,जयराम, रामसनेही ताखा, आनंद जैन, आदि दर्जनों लोगों ने सरकार से सौगात इंफ्रा, जीसीए मार्केटिंग, केवीसीएल, कल्पतारु, गोल्डन क्रेडिट सोसाइटी, साई प्रसाद, कल्प दान, फौना ट्राई, गुड् चॉइस, धेनु ग्रीन इंडिया आदि चिटफंड कंपनियों में डूबे रुपए को वापस कराने और ठगों को जेल भेजने की अपील की,

Related Articles

Back to top button