कूड़े के ढेरों को समाप्त कर सेल्फी पाइन्ट बनाने में जुटी नगर पालिका परिषद इटावा की टीम
इटावा एक्स्प्रेस राजीव यादव

कूड़े के ढेरों को समाप्त कर सेल्फी पाइन्ट बनाने में जुटी नगर पालिका परिषद ,इटावा की टीम
दूसरे दिन भी शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के आजादी 75वां अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रतिबृद्ध 75 जनपद 75 घण्टे 750 निकाय अभियान दिनांक 1 से 3 दिसम्बर 2022 तक नगर पालिका परिषद , इटावा द्वारा वृहद स्तर से शादी लाल धर्मशाला के सामने तथा शास्त्री चौराहे के पास , शहर इटावा की नगर पालिका परिषद इटावा की अध्यक्ष श्रीमती नौशाबा खानम के निर्देशन में, अधिशाषी अधिकारी- विनय कुमार मणि त्रिपाठी , मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक , आनन्द कुमार , सुरेन्द्र सिंह के संयुक्त सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के डीसी हिमांशू यादव , ब्राण्ड एम्बेसडर( नगरीय) हरीशंकर पटेल के अथक प्रयासों से दूसरे दिन कार्य प्रगति पर हुआ।
सेल्फी पाइन्ट को डबलप कराने मे नगर पालिका परिषद , इटावा के सफाई नायक,रवि प्रकाश
, राकेश तथा विशेष योगदान सफाई नायक मुस्ते हसन जो मुस्तेदी के साथ दल -बल के साथ जेसीबी मशीन , ट्रैक्टर आदि लेकर लगे रहे।




