अपराध

जबरन गाड़ी में बैठाकर महिला से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दी धमकी

रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस अनिल चौधरी

जबरन गाड़ी में बैठाकर महिला से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दी धमकी

इटावा। प्रदेश सरकार जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति फेस 5.0अभियान चला रही है, वहीं घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। फिरोजाबाद की एक महिला ने इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर एक व्यक्ति और उसके सहयोगियों पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि बीते दिनों थाना बकेवर के बाहर एक विवाद मामले में रिपोर्ट लिखाते समय उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई थी। 23 सितंबर की शाम करीब 4 बजे जब वह बकेवर हाईवे पर औरैया जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी वही व्यक्ति कार से उतरा और लिफ्ट देने की बात कहने लगा। महिला के मुताबिक आरोपी ने भरोसा दिलाया कि वह वही है, जिससे थाने में मुलाकात हुई थी। इस पर वह कार में बैठ गई। शिकायत पत्र में कहा गया है कि आरोपी कार को सुनसान खेतों की ओर ले गया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे धमकाया गया तथा नग्न अवस्था में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी गई।पीड़िता का कहना है कि उसने बचने की भरसक कोशिश की, लेकिन आरोपी लगातार दबाव बनाता रहा और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद से महिला गहरे आघात में है। उसने पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button