20 फुट गहरी नहर में गिरी कार, पानी में डूब रहे चालक को सिपाहियों ने कूदकर निकाला वाहर
रिपोर्टर इटावा एक्सप्रेस इरशद अब्बासी

इटावा:तुरैया नहर पुल के समीप 20 फुट गहरी नहर में कार गिरी,पानी में डूब रहे चालक को सिपाहियों ने कूदकर बहार निकाला।
आपको बता दे कि घटना बीती रात भरथना क्षेत्र के ग्राम तुरैया नहर पुल की है जहां पर इटावा जनपद के नई मंडी समीप निवासी आनंद कुमार पुत्र बलराम सिंह अपनी इको स्पोर्ट कार से भानपुरा की ओर से अपने घर इटावा की ओर जा रहे थे जैसे ही वह तुरैया नहर पुल से 300 मीटर आगे पहुंचे ही थे कि उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधी पास में बह रही नहर में जा गिरी पानी में डूब रहे चालक को देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पास में तुरैया पुल पर ड्यूटी कर रहे सिपाही अजीत सिंह और गजेंद्र सिंह को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए नहर के तेज बहाव पानी में कूदकर डूब रहे चालक को बाहर निकाला।
पुलिस के इस कार्यशैली की नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग भूरि भूरि प्रसंसा कर रहे है।




