जन जन की बातधर्ममनोरंजन
वृन्दावन के दिव्य संत प्रेमानंद जी महाराज के शिष्यों ने इटावा में मनाई गुरु पूर्णिमा
रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

वृन्दावन के दिव्य संत प्रेमानंद जी महाराज के शिष्यों ने इटावा में मनाई गुरु पूर्णिमा 
इटावा पक्का तालाब स्थित एक कोचिंग सेंटर में गुरु प्रेमानंद जी के शिष्यों ने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व को भजनों और राधा नाम जप के साथ खूब उल्लास से मनाया,कार्यक्रम संयोजक विकास यादव और डाक्टर आशीष दीक्षित ने भक्तो के साथ पुष्प वर्षा की,भजन आयोजन आशीष प्रभुजी और प्रदीप प्रभुजी द्वारा किया गया, अन्त में प्रशाद वितरण किया गया,कार्यक्रम को सफल बनाने में गंगाराम कुशवाहा, नितिन, विवेक यादव , शिवा ठाकुर, राहुल चौहान, अभि यादव, गिरीश राजपूत,धीरेंद्र यादव जी, नितेश कुमार संजीव पोरवाल ,हिमांशु मंगल , विशेष सुनील राहुल चौहान सभी लोगों का विशेष सहयोग रहा
इटावा एक्सप्रेस सम्पादक राजीव यादव
खबर एवम विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9219240048




