धर्म

हनुमानगढ़ी, भरथना में 44वां मंगल महोत्सव 23 अगस्त से, 13 दिवसीय धार्मिक आयोजन में होंगे भजन,कथा,रासलीला व विशाल मेला

रिपोर्ट विष्णु राठौर संवाददाता,भरथना इटावा

हनुमानगढ़ी, भरथना में 44वां मंगल महोत्सव 23 अगस्त से, 13 दिवसीय धार्मिक आयोजन में होंगे भजन, कथा, रासलीला व विशाल मेला

विष्णु राठौर संवाददाता, इटावा एक्सप्रेस भरथना (इटावा) शक्ति पीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज, हनुमानगढ़ी (भरथना) में इस वर्ष 44वां मंगल महोत्सव अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। यह 13 दिवसीय धार्मिक आयोजन 23 अगस्त 2025, शनिवार से 4 सितम्बर 2025, गुरुवार तक चलेगा। इस दौरान भजन, कीर्तन, हवन, रामचरितमानस पाठ, श्रीकृष्ण रासलीला, भागवत कथा एवं विशाल मेला जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत 23 अगस्त को श्री हनुमान पूजन एवं श्री सत्यनारायण व्रत कथा से होगी। 24 अगस्त से श्रीरामचरितमानस का अखण्ड पाठ आरंभ होगा, जो 25 अगस्त को हवन व भजन संध्या के साथ पूर्ण होगा। 25 अगस्त से लेकर 3 सितम्बर तक प्रतिदिन रात्रि 7 बजे से वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध श्रीराम बिहारी महाराज एवं मंडली द्वारा श्रीकृष्णलीला (रासलीला) का मंचन होगा, जो रुक्मिणी विवाह तक चलेगा। विशेष आकर्षण के रूप में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी श्री मद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसे पद्म श्रद्धेय महामण्डलेश्वर स्वामी श्री 1008 प्रेमानंद जी महाराज (श्री आनंदधाम, जीरावार) अपने दिव्य वाणी से सुनाएंगे। यह कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक 26 अगस्त से 1 सितम्बर तक चलेगी। 2 सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन रात्रि 12 बजे होगा, जबकि 3 सितम्बर को रुक्मिणी विवाह के साथ रासलीला का समापन होगा। 4 सितम्बर को विशाल भंडारे और महाआरती के साथ यह धार्मिक आयोजन संपन्न होगा। इसके अतिरिक्त 30 अगस्त की रात्रि 8 बजे से विशाल जागरण व भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें दिल्ली, ग्वालियर व कानपुर से आए ख्याति प्राप्त भजन गायक विपिन मित्तल, प्रियंका चौधरी एवं सपना राठौर अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। संचालन दीपक राठौर द्वारा किया जाएगा। मेला आयोजन समिति के अनुसार इस आयोजन में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। कार्यक्रम के दौरान 2, 3 और 4 सितम्बर को विशाल मेला भी आयोजित होगा, जिसमें मनोरंजन, झूले, भंडारे और धार्मिक प्रदर्शनियाँ श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेंगी। कार्यक्रम की तैयारी में जुटे आयोजकों में राजेन्द्र सिंह चौहान (राजू), अमर सिंह चौहान (राजेश), रूप किशोर यादव (रुपे), विकास रिछारिया (दीपु), संदीप श्रीवास्तव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सौरभ चौहान (पत्रकार) सहित अनेक कार्यकर्ता दिन-रात समर्पित भाव से लगे हुए हैं। कार्यक्रम की गरिमा को देखते हुए सुरक्षा, व्यवस्था व प्रचार-प्रसार की समुचित योजना बनाई जा रही है। ल्यूसेंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, मंडी रोड, भरथना इस आयोजन का सह प्रायोजक है। हनुमानगढ़ी प्रबंधन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे समय से पधारकर इस भव्य आयोजन में भाग लें और धर्म लाभ प्राप्त करें।

Related Articles

Back to top button