
भरथना/इटावा भरथना थाना में रखी गई पीस कमेटी की बैठक
भरथना नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन अजय यादव(गुल्लु) और सभासद, व्यापारी,समाजसेवी व गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित भरथना थाना परिषद में समस्त अधिकारियों के साथ आगामी त्यौहार के मध्य एवं नगर में कानून व्यवस्था के मध्य नजर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया ।
इस दौरान सीओ भरथना विवेक जावला, नायब तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ ,थाना प्रभारी भरथना भूपेंद्र सिंह राठी, एस एस आई जय सिंह, एस एस आई दिनेश कुमार यादव व अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों के साथ सुबह 11 बजे से पीस कमेटी की बैठक हुई इस बीच थाना प्रभारी ने बताया अगर नगर में कहीं भी लड़ाई, झगड़ा जैसी कोई अन्य सूचना प्राप्त होती है तो तुरंत थाना पुलिस को अवगत कराए जिससे स्थिति को नियंत्रित कर अपराधियों पर कार्रवाई की जा सके । त्यौहार नजदीक आ रहे हैं शांतिपूर्ण तरीके से आप सभी लोग मिलजुलकर त्योहार मनाए । इटावा एक्सप्रेस भरथना संवाददाता अतुल कुमार




