सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम आयोजित
इटावा एक्सप्रेस संपादक राजीव यादव

सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम आयोजित
घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए श्री जगमोहन निवासी बसरेहर को किया गया सम्मानित
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद इटावा में 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन दिनांक 4 फरवरी 2023 को रोडवेज बस स्टैंड में सड़क सुरक्षा माह के समापन के आयोजित कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा उनकी सफलता के बारे में बताया गया ।
सड़क सुरक्षा माह के कार्यक्रम के तहत प्रत्येक दिन के जागरूकता कार्यक्रम एवं परिवहन विभाग पुलिस विभाग द्वारा की गई प्रवर्तन कार्यवाही तथा अन्य विभागों द्वारा किए गए जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में दिए गए सहयोग के बारे में बताया गया जनपद में चिकित्सा विभाग द्वारा चयनित श्री जगमोहन निवासी बसरेहर को गोल्डेन आवर में घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त परिवहन निगम के 3 चालकों श्री धर्मेंद्र सिंह , श्री मोहम्मद सलीम, श्री प्रदीप कुमार को विगत 5 वर्षों में दुर्घटना रहित संचालन करने के लिए पुरस्कृत किया गया
साथ ही साथ तीन परिचालकों श्री मनोज कुमार श्रीवास्तवश्री कृष्ण पाल सिंह एवं श्री उदयवीर सिंह को पुरस्कृत किया गया
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक इटावा श्री देवेंद्र मोहन सक्सेना द्वारा माह जनवरी में इटावा डीपोके बसों द्वारा दुर्घटना शून्य होने पर अपने सभी चालक परिचालक वर्कशॉप के मैकेनिक एवं समस्त अन्य कर्मियों को धन्यवाद दिया गया तथा उनके द्वारा भविष्य में पूर्ण मनोयोग से कार्य करने की अपेक्षा की गई।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों को हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने एवं सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने तथा सवारी बसों के चालकों परिचालकों को हमेशा ही चैतन्य होकर तथा ठंडे मस्तिक से वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया । वाहन चलाते समय अपने वाहन की गति को नियंत्रित रखने के लिए जागरूक किया गया । समापन कार्यक्रम में बृजेश सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन इटावा यातायात निरीक्षक पुलिस राजकुमार शर्मा द्वारा उपस्थित समस्त लोगों को यातायात नियमों का पालन करने साथ ही साथ बस चालकों से अपनी वाहन को हमेशा अनियंत्रित गति में वाहन चलाने के साथ-साथ पूर्ण सावधानी से वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया तथा चालकों परिचालकों को बताया गया कि यदि आपके वाहन में 50 सवारियां बैठे हैं तो 50 परिवारों की जिम्मेदारी आपके कंधे पर होती है अतः वाहन चलाते चलाते समय विशेष सावधानी बरतें यात्रीकर अधिकारी श्री वीरेंद्र नाथ राजभर द्वारा सड़क पर चलने वाले वासियों से होने वाली गलतियों के बारे में बताया गया तथा सड़क यातायात नियमों एवं संकेतकों का पालन करने के संबंध में बताया गया बृजेश सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) इटावा द्वारा सड़क सुरक्षा माह में आयोजित समस्त कार्यक्रमों के बारे में बताया गया तथा इस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त लोगों को धन्यवाद दिया गया कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई । जनपद इटावा में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आगे भी आयोजित आयोजित किए जाते रहेंगे |




