जन जन की बातलोकल स्टोरी
डॉ. सुशील सम्राट ग्रेजुयेट काउंसिल ऑफ इंडिया के जिला प्रभारी मनोनीत
इटावा एक्सप्रेस सम्पादक राजीव कुमार यादव

डॉ. सुशील सम्राट ग्रेजुयेट काउंसिल ऑफ इंडिया के जिला प्रभारी मनोनीत
इकदिल, इटावा- ग्रेजुयेट काउंसिल ऑफ इंडिया के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दीप कुमार शुक्ल ने कस्बा इकदिल निवासी प्रमुख समाजसेवी एवं पत्रकार डॉ. सुशील सम्राट को इटावा जनपद का प्रभारी मनोनीत किया है l डॉ.शुक्ल ने कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि डॉ.सम्राट अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ करते हुए संगठन के विस्तार में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे l डॉ. सम्राट को प्रभारी बनाये जाने पर उनके इष्ट मित्रों व सहयोगियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है l




