
रक्तदानजीवनदान
अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अंतर्गत माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद, फिरोजाबाद मण्डल के तत्वाधान में षष्टम् राष्ट्रीय रक्तदान शिवर 24_जुलाई दिन रविवार को आदित्य नर्सिंग होम खैरगढ़ में आयोजित किया गया।सभी दान दाताओं का दिल की गहराइयों से हार्दिक स्वागत करते है।
सभी जिम्मेदार पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने अपनी क्षमता से कहीं अधिक मेहनत से इस पवित्र एवम महान राष्ट्र तथा जनहित के कार्य को सफलता प्राप्त करवाई है। कैंप संयोजक नितिन गुप्ता ने खासकर उन सभी रक्तदाताओं को विनम्र अभिवादन करते हुए, राष्ट्र एवम जनसेवा के महान कार्य को आगे बढ़ाने के उनके प्रत्यक्ष सहयोग को योग्य वंदन किया
कैंप संयोजक _ नितिन गुप्ता
कैंप सह संयोजक डॉक्टर विनीत गुप्ता
कैंप सह संयोजक प्रभात गुप्ता (लाला)
विशेष सहयोगी हरिमोहन गुप्ता, सौरभ गुप्ता,उदित गुप्ता,दीपक गुप्ता,राजा गुप्ता ,गणेश गुप्ता डाक्टर बबलूशेखर टिंकू भाई सहयोगी -अरविंद गुप्ता,अशोक गुप्ता,हरिओम गुप्ता,राजेंद्र सिंह राठौड़,अशोक शर्मा,अजय गुप्ता,सुरेश गुप्ता,सुधीर गुप्ता, रतन गुप्ता,सपना गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर सिद्धार्थ तिवारी इटावा एक्सप्रेस फिरोजाबाद