गुमशुदा 2 बच्चों में से एक को 24 घंटे में ऊसराहार पुलिस ने किया सकुशल बरामद
इटावा एक्सप्रेस हिंदी समाचार पत्र

खबर अपडेट गुमशुदा 2 बच्चों में से एक को 24 घंटे में ऊसराहार पुलिस ने किया सकुशल बरामद खबर अपडेट इटावा एक्सप्रेस
साविर पुत्र सादिक हुसैन निवासी कस्बा ऊसराहार थाना ऊसराहार ने लिखित तहरीर देकर मुकदमा अपराध संख्या 117 /2022 धारा 363 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था जिसमें बादी का पुत्र शेरखान उम्र 13 वर्ष एवं उसका दोस्त रितेश पांडे पुत्र राजेश पांडे निवासी कस्बा ऊसराहार उम्र करीब 13 वर्ष दोनों दिनांक 27 मई 2022 समय करीब 2 बजे साइकिल से घर से कहीं चले गए थे उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए
ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम द्वारा तत्काल दोनों बच्चों की बरामदगी हेतु 2 टीम गठित की गई बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए थानाध्यक्ष स्वयं भी प्रयासरत रहे ग्राम फरेजी थाना क्षेत्र किसनी जनपद मैनपुरी से एक बच्चा रितेश पांडे उम्र 13 वर्ष को सकुशल बरामद किया गया है रितेश पांडे से पूछने पर बताया हम दोनों साइकिल से इटावा गए थे शेरखान ने कहा था कि चलो दिल्ली चलते हैं मजा करेंगे रात को शेरखान ट्रेन में बैठकर दिल्ली चला गया मैं वहीं स्टेशन पर सोता रहा सुबह साइकिल से अपने मामा के ग्राम फरेजीं करीब 3 बजे पहुंचा वहीं से सकुशल बच्चे की बरामदगी की गई है थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने मीडिया कर्मी से बात करते हुए बताया कि दूसरेबच्चे शेरखान की बरामदगी हेतु एक टीम दिल्ली भेजी जा रही है उसे भी शीघ्र बरामद किया जाएगा ब्यूरो रिपोर्ट विनीत कुमार इटावा एक्सप्रेस




