अपराधप्रशासनब्रेकिंग न्यूज़
लुटेरों के पास से आठ स्मार्टफोन,एक देसी कट्टा,दो जिंदा कारतूस,एक चाकू बरामत
इटावा एक्स्प्रेस संपादक राजीव यादव

इटावा – बाइक सवार दो लुटेरे देव पुत्र जयसिंह और साहिल पुत्र प्रमोद कोकपुरा निवासी को पुलिस ने गस्त के दौरान किया गिरफ्तार,
लुटेरों के पास से आठ स्मार्टफोन,एक देसी कट्टा,दो जिंदा कारतूस,एक चाकू बरामद लूटे हुए मोबाइल को कृष्णा दीक्षित पुत्र राममूर्ति निवासी इटगांव खरीदने के बाद नये ग्राहकों को बेचने का काम करने वाला भी गिरफ्तार, जसवंतनगर थाने से एक लूट का मोबाइल भी हुआ बरामद,थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र का मामला




