नेताजी सुभाष चंद्र जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु दिलाई गई शपथ
इटावा एक्सप्रेस संपादक राजीव यादव

नेताजी सुभाष चंद्र जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु दिलाई गई शपथ
हजारों की संख्या में बनी मानव श्रृंखला
5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह के 19वें दिन दिनांक 23 जनवरी 2023 नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर डीएम चौराहे से एसएसपी चौराहे तक सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता हेतु जनपद के 14 शिक्षण संस्थानों एवं सभी विभागों, एनजीओ, एनसीसी स्काउट गाइड एनएसएस, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा के द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई । जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता हेतु दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने तथा चौराहों पर यातायात पुलिस के वाहनों की जांच करने पर प्रायः लोग तेज गति से वाहन चलाकर भागने की प्रवृत्ति को छोड़ने के लिए जागरूक किया साथ ही साथ चौराहों पर हमेशा वाहन धीरे चलाने के लिए अपील की गई, जिलाधिकारी महोदय द्वारा पारिवारिक सदस्यों को अपने घर से निकलने वाले व्यक्तियों को हेलमेट न पहनने पर तथा सीट बेल्ट न पहने पर उनको रोकने की अपील की, उनके द्वारा यह कहा गया कि यदि पारिवारिक सदस्य अपने परिवार को जागरूक करें .इससे सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता आएगी तथा निसंदेह इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हमें इस जागरूकता कार्यक्रम को एक जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित करना होगा जिससे अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके अपने संबोधन के पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई
इस जागरूकता कार्यक्रम हेतु सभी लोगों द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई जनपद स्तरीय कार्यक्रम में श्री अवनीश राय जिलाधिकारी, श्री संजय कुमार वर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री जयप्रकाश अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व ),श्री ज्ञानेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक (अपराध), श्री अरुण कुमार गौड़ सिटी मजिस्ट्रेट , एसडीएम सदर श्री महेंद्र कुमार, श्री अमित कुमार सिंह सीओ सिटी, विनयमणि त्रिपाठी ईओ नगर पालिका परिषद इटावा, बृजेश सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी इटावा, श्री वी के अग्रवाल क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, श्री मुकेश यादव के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गणों के अतिरिक्त जनपद के कुल 14 शिक्षण संस्थान सनातन धर्म इंटर कॉलेज इटावा, जनता इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद रोड इटावा, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज इटावा, श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज इटावा ,आर्य कन्या इंटर कॉलेज इटावा, के के इंटर कॉलेज, शिव नारायण इंटर कॉलेज, एच एम एस इस्लामिया इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इटावा, राजकीय इंटर कॉलेज इटावा, श्री शीतल प्रसाद शोरावाल बालिका इंटर कॉलेज, शिवाजी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज,अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज इटावा आदि स्कूल के छात्र छात्राओं एवं उनके प्रधानाचार्य तथा शिक्षक/शिक्षिकाओ एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कुल 2240 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया | जनपद के अन्य स्थानों में चकरनगर में तहसील स्तर पर एसडीएम चकरनगर श्री मलखान सिंह, क्षेत्राधिकारी चकरनगर श्री राकेश वशिष्ठ, थानाध्यक्ष भरेह बिठौली सहसो एवं चकरनगर की उपस्थिति में कुल 847 लोगों की सहभागिता से मानव श्रृंखला बनाई गई तथा उनको शपथ दिलाई गई श्री निरंजन कालेज जवाहर इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज चकरनगर के छात्र-छात्राओं उनके प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा इस कार्यक्रम में प्रतिभा किया गया । तहसील ताखा में एसडीएम ताखा श्री देवेंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई इस मानव श्रृंखला में कुल 3000 लोगों के द्वारा प्रतिभा किया गया इस कार्यक्रम में तहसीलदार श्री मोहम्मद असलम, नायब तहसीलदार श्री सूरज प्रसाद, खंड विकास अधिकारी, एसओ ऊसराहार आदि द्वारा प्रतिभा किया गया है, जसवंत नगर में चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज में मानव श्रृंखला बनवाई गई तथा उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु, तहसीलदार जसवंतनगर ,बी.डी.ओ. जसवंतनगर , प्रधानाचार्य चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज, बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा श्री शैलेश कुमार तथा नगर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मानव श्रृंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई गई, सैफई में 830 लोगों द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमिताभ बच्चन इंटर कॉलेज स्पोर्ट कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मानव श्रृंखला बनाई गई तथा सड़क सुरक्षा सप्ताह की शपथ दिलाई गई, भरथना में उप जिलाधिकारी भरथना द्वारा नगर के गणमान्य व्यक्तियों एवं स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में मानव श्रृंखला बनाकर 2830 लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धित शपथ दिलाई गई ।




