एन सी सी लेफ्टिनेंट ने कराया 300 वृक्षों का रोपण
रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस फिरोजाबाद ब्युरो चीफ गौरव तैनगुरिया

एन सी सी लेफ्टिनेंट ने कराया 300 वृक्षों का रोपण
दिनांक 22-07-23 को आर बी डिग्री कॉलेज व लीलावती इन्टर कॉलेज सिकरारी टूंडला फिरोजाबाद में 300 वृक्षों का रोपण एन सी सी लेफ्टिनेंट विष्णू शर्मा ,प्रवीण पाठक तथा प्रिन्सपल व कॉलेज प्रबंधक की उपस्थिति में एन सी सी केडेट्स द्वारा कराया गया तथा केडेट्स को वृक्ष लगाने के महत्त्व को समझाया गया ।
वृक्ष लगायें पर्यावरण बचायें थीम के अन्तर्गत जनपद फिरोजाबाद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान लेफ्टिनेंट विष्णु शर्मा
ने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी के निर्देशन में पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं पूरे विश्व में जिस तरह की जलवायु परिर्वतन, वायु प्रदुषण हो रहा है, उसके निराकरण का एक ही उपाय है कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक वृक्ष लगाये। उसी के क्रम में हम लोगें द्वारा में वृहद वृक्षारोपण व वृक्ष भण्डारा कार्यक्रम के अन्तर्गत एक-एक वृक्ष रोपित किया है। उन्होने सभी नागरिकों से अपील की है कि वह कम से कम एक वृक्ष लगाये, क्योंकि हर व्यक्ति को एक वृक्ष लगाना आवश्यक है। विशेष तौर पर छात्र/छात्राओं से अपील है कि वह अपने-अपने गांव में, मोहल्ले में एक वृक्ष अवश्य लगायें।
रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस फिरोजाबाद ब्युरो चीफ गौरव तैनगुरिया




