जमीनी कब्जा के विवाद में एक्सयूवी गाड़ी से रौंदकर की निर्मम हत्या
इटावा एक्सप्रेस संपादक राजीव यादव

एक्सयूवी गाड़ी से रौंदकर की निर्मम हत्या
इटावा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरपुर गांव में 18 मई 2022 प्रातः लगभग 5: बजे के आसपास एस कू बी गाड़ी द्वारा ई रिक्शा एजेंसी मालिक की मोटरसाइकिल में पीछे से जान से मारने की नियत से टक्कर मारकर और रौदकर हत्या कर दी घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्र में मिली तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया तथा पुलिस को सूचना दी गई
घटना के संबंध में मृतक के भाई संजीव कुमार ने बताया कि मेरे भाई सुनील कुमार दोहरे पुत्र सरवनलाल दोहरे निवासी पंजाबी कॉलोनी द्वारा सुंदरपुर गांव के पास 16 बीघा जमीन है तथा वहीं पर प्लाटिंग का काम कर रहे थे जिनकी जमीन पर पड़ोस के गांव के लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया था जिसकी सूचना लगभग एक साल से लिखित में थाने से लेकर उच्च अधिकारियों को दे रहे थे अगर उच्च अधिकारी समय से इस घटना पर ध्यान देते तो शायद यह घटना घटित नहीं होती
मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी संध्या तथा अपनी तीन पुत्री हिमांशी 23 वर्ष जो बीएड की छात्रा तथा प्राची उम्र 18 साल जो बीए में पढ़ रही है तथा आशी जो यूकेजी की छात्रा है उसे छोड़ कर चले गए मीडिया से बात करते हुए मृतक के भाई ने बताया मृतक के व्हाट्सएप पर रात को विपक्षीगढ़ द्वारा जमीन पर अंबेडकर की मूर्ति लगाने की फोटो भेजी थी जिसको देखने के लिए वह प्रातः अपने प्लाट पर आया हुआ था वहीं पर पहले से ही घात लगाए लोगों द्वारा उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा कर निर्मम हत्या कर दी मौके पर पहुंचे
अपर पुलिस अधीक्षक कपिलदेव सिंह सीओसिटी अमित कुमार सिंह,तथा फ्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए तथा पीड़ितों का कहना था कि अगर पुलिस पहले इस पर कार्यवाही कर देती तो शायद यह घटना घटित ना होती मौके पर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह के बाद
सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद, तहसीलदार सदर,
ए डी एम,भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया, फ्रेंड्स कालोनी इलाके में सुंदरपुर के पास की गई हत्या,जमीनी कब्जा को लेकर विवाद में हत्या किए जाने की बात आ रही है सामने,हत्या के शिकार हुए सुनील कुमार गौतम आम आदमी पार्टी की महिला सभा की अध्यक्ष हेमलता दोहरे के थे रिश्तेदार, हत्या के शिकार हुए शक्स के परिजन दबंगों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर अडे रहे ,राजस्व विभाग उच्च अधिकारियों की कार्यवाही करने के आश्वासन पर घटनास्थल से उठने दिया शव, परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी संजेश कुमार, शिवम, विशाल, विकास, उर्मिला देवी ,शालिनी, अभियुक्त गणों के विरुद्ध 147,302,504,307,
धाराओं में लिखा गया मुकदमा, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिवम,विशाल, विकास, उर्मिलादेवी शालनी को किया गिरफ्तार,
इटावा एक्सप्रेस आशुतोष दुबे की रिपोर्ट