पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान ने मारी गोली युवक घायल पीजीआई सैफई में भर्ती
ब्यूरो रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस राजीव कुमार

पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान ने मारी गोली युवक घायल पीजीआई सैफई में भर्ती
इटावा। ग्राम गोपियागंज थाना भरथना जिला इटावा घायल युवक अनुजकांत के पिता ने बताया कि चुनाव के दौरान प्रार्थी और उसके परिजनों ने प्रधानी चुनाव में हारे हुए प्रधान रविंद्र का समर्थन किया था जिस कारण वर्तमान प्रधान प्रार्थी और उसके परिजनों से रंजिश मानते हुए कल मेरे बेटे को गोली मारी है दिनेश का कहना है कि लड़की के मामले में सुभाष पुत्र राजाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जो न्यायालय में विचाराधीन है उक्त लोगों ने हम परिवारजनों को मुकदमे में राजीनामा करने हेतु लगातार दावा बना रहे थे जब हम लोगों ने राजीनामा नहीं किया तो विपक्षीगढ़ आए दिन जान से मारने की धमकी देते थे कि तुम्हारे परिवार का नाश कर देंगे घायल युवक के पिता ने बताया कि मेरा पुत्र अनुजकांत दिनांक 4 अक्टूबर 2023 रात्रि करीब 7:30 बजे सोंच क्रिया करने घर से खेत की ओर निकला था तभी घर से कुछ दूरी पर वर्तमान प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे पुत्र को एक ओमनी वेन में जबरियन पकड़कर डाल लिया कुछ दूरी पर ले जाकर रूके तो अनुज ने वहां से भागने का प्रयास किया तो उसको गोली मार दी घायल पुत्र के पिता ने एसएसपी से गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया है वही बताया कि मेरा पुत्र अनुज कांत अभी घायल अवस्था में सैफई पीजीआई में भर्ती है मीडिया से बात करते हुए अनुजकांत ने घटना के बारे में में बताया कि ग्राम प्रधान महेन्द्र, सुभाष, जितेन्द्र व दो अन्य लोगों ने ओमनी में जबरिया डाल कर मुझे कही ले जा रहे थे मुझे पीछे से एक गाड़ी आती दिखाई दी तो मैंने चिल्लाने और भागने का प्रयास किया तो विपक्षीगण मेरे गोली मारकर भाग गये




