धर्म
श्रीदुर्गा माता मंदिर कृष्णा पुरम में विराजमान भगवान भोले नाथ का भव्य श्रृंगार
इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

इटावा। आज दिनांक 7/8/2023/ श्रावण मास के पंचम सोमवार को सराय दयानत आगरा रोड स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर कृष्णा पुरम कालौनी में विराजमान भगवान भोले नाथ का भव्य श्रृंगार श्री श्री 1008 परम पूज्य संत श्री गणेशदास जी महाराज के सानिध्य में मंदिर आचार्य पंडित आशीष तिवारी ने किया ।
इस अवसर मंदिर न्यास के अध्यक्ष डा. श्री अजन्ट सिंह यादव, उपाध्यक्ष श्री धर्मवीर सिंह यादव (बिटटू) उपाध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्र यादव उपाध्यक्षश्रीअरविंद धनगर महामंत्री श्री राजीव यादव कोषाध्यक्ष श्री भूपेंद्र भदौरिया सदस्य श्री सिद्धार्थ अर्जुन, श्री प्रवेन्द्र यादव, सदस्य श्री नितिन यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरांत मंगला आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।




