पूर्व सांसद की धर्मपत्नी को शांति यज्ञ कर श्रद्धांजलि दी
इटावा एक्सप्रेस संपादक राजीव यादव

पूर्व सांसद की धर्मपत्नी को शांति यज्ञ कर श्रद्धांजलि दी 
इटावा केंद्रीय समाज सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय बाबू दर्शन सिंह यादव की दिवंगत धर्मपत्नी श्रीमती शकुन्तला यादव की आत्मा की शांति हेतु बुधवार को हैंवरा कोठी परिसर में शांति यज्ञ आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई
शकुंतला यादव का गत तेईस अप्रैल की रात निधन हो गया था। बुधवार को उनकी आत्मा की शांति हेतु आयोजित हुए शांति हवन में जनपद इटावा समेत अन्य जनपदों से आए हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिकों, साधु संतों और यज्ञाचार्यों ने हवन में आहुतियां देकर दिवंगता की धर्मपरायणता एवं आदर्श गृहिणी संस्कारों का स्मरण करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की शांति यज्ञ में स्वर्गीया के तीनों पुत्रों नागेंद्र प्रताप यादव (आईएएस) , अनुज यादव तथा नीरज यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय समाज सेवा समिति अलावा शिवराम सिंह यादव, सोबरन सिंह यादव पूर्व विधायक कुमुदेश चंद्र यादव ( देवर ) समेत समस्त परिवारीजन मौजूद रहे श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन आचार्य इंद्रपाल सिंह आर्य ने किया




