
भरथना भरथना में अतिक्रमण के खिलाफ महाबली जेसीबी ने दिखाई अपनी ताकत
आपको बताते चलें पुलिस दल-बल के साथ पालिका प्रशासन ने मुख्य मार्ग बालूगंज में अतिक्रमण सफाई अभियान चलाया l वही सड़क किनारे फुटपाथ और दुकान के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में जेसीबी मशीन देखकर हड़कंप मच गया l आनन-फानन में फुटपाथ पर लगे सामान को समेटने में लग गए वही व्यापारियों का कहना है l गर्मी में तेज धूप से बचाव के लिए टीन सेट तिरपाल लगाई थी l लेकिन पालिका प्रशासन ने उनको जेसीबी मशीन द्वारा उखाड़ फेंका l
रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस से अंकित गौतम




