
करहल चौकी के दरोगा की पिस्टल चुराने वाला मय पिस्टल पुलिस के हत्थे चढ़ा 
जनपद मैनपुरी के करहल थाना की चौकी करहल के उपनिरीक्षक की सरकारी पिस्टल, कारतूस, मोबाइल व घडी चोरी करने वाला शातिर चोर को एसओजी व फ्रेंड्स कालोनी थाना की सयुक्त टीम ने आईटीआई चौराहे के समीप से मय चोरी की सरकारी पिस्टल मोबाइल, घड़ी सहित दबोच लिया। 
पकड़ा गया अभियुक्त पिस्टल बिक्री करने की मंशा से यहाँ आया था। बीती रात्रि को एसओजी एवं सर्विलांस टीम व थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से आईटीआई चौराहे पर चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर खास की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति संचेतना कालेज के पास खडा है के आधार पर वह पहुचकर घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उक्त संदिग्ध व्यक्ति पकड लिया गया ।
पुलिस टीम को पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम दिलशाद पुत्र सईद निवासी गली नंबर 4 रामगढ थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद बताया तलाशी में उसके कब्जे से 1 सरकारी पिस्टल 9 एम एम पिस्टल नम्बर 18715051),10 कारतूस, 1 घडी फास्टट्रैक कंपनी,1 मोबाइल बरामद हुआ
पुलिस टीम द्वारा उससे कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बरामद पिस्टल, कारतूस, घडी व मोबाइल मेरे द्वारा 5.जून को जनपद मैनपुरी के थाना करहल की चौकी करहल पर नियुक्त उपनिरीक्षक के कमरे से चोरी की गई थी । उक्त पिस्टल को मैं आज बेचने की फिराक में इटावा आया था पिस्टल व अन्य सामान चोरी की घटना के संबंध में थाना करहल पर मुकदमा संख्या 157/22 धारा 380,457 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया गया था इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह द्वारा किया गया खुलासा 
इटावा एक्सप्रेस से क्राइम रिपोर्टर आशुतोष दुबे की रिपोर्ट




