अपराधप्रशासन

फर्जी जमानतदारो के ऊपर एसएसपी आशीष तिवारी की निगाहें टेढ़ी,जाएंगे जेल

फर्जी जमानतदारो के ऊपर एसएसपी आशीष तिवारी की निगाहें टेढ़ी,जाएंगे जेल एसएसपी के निर्देशन में चलाया जा रहा अभियान 99 फर्जी जमानतदरों को किया गया चिन्हित

 

एसएसपी बोले कई बार लूट हत्या और जघन्य वारदातों को अंजाम देने वालों को फर्जी जमानतदारो की वजह से मिल जाती है जल्दी जमानत  ऐसे सभी फर्जी जमानतदारो को भेजा जाएगा जेल।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद को जनपद में फर्जी जमानत लेने वाले जमानतदारों की लगातार शिकायतें मिल रही थी । जिस पर संज्ञान लेते हुये जनपद के समस्त कोर्ट पैरोकार और कोर्ट मोहर्रिरों के माध्यम से विभिन्न अभियोगों में फर्जी जमानत लेने वाले कुल 99 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है । जिसमें थाना शिकोहाबाद से सर्वाधिक 15, सिरसागंज से 11 , दक्षिण से 9, टूण्डला से 07, रसूलपुर से 07, रामगढ़ से 06 , मक्खनपुर 06, पचोखरा से 05, खैरगढ़ से 05, मटसेना से 04, लाइनपार से 04, बसई मो0पुर से 04, नसीरपुर से 04, जसराना से 04, नगला खंगर से 03, उत्तर से 01 फर्जी जमानत लेने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है ।जिनके विरुद्ध सम्बंधित क्षेत्राधिकारी द्वारा जांच की जा रही है, साथ ही समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया है कि जांच के दौरान फर्जी पाये जाने वाले जमानतदारों पर नियमानुसार दण्डात्मक विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सिद्धार्थ तिवारी इटावा एक्सप्रेस न्यूज़

Related Articles

Back to top button