
बढ़पुरा ब्लॉक में चलाया गया फाइलेरिया मुक्त अभियान, 
जिला इटावा में फाइलेरिया मुक्त अभियान 12 मई से 27 मई तक चलेगा
जिसमें आशाओं के माध्यम से घर-घर जाकर फाइलेरिया से मुक्त के लिए दवा खिलाई जाएगी जो कि दो वर्ष से कम बच्चे गर्भवती महिलाओं गंभीर बीमार व्यक्ति को छोड़कर सभी को दवा खिलाई जाएगी इसमें आशा अपने सामने ही दवा खिलाएगी,फाइलेरिया की बीमारी जो लेफ्ट मच्छर के काटने से होती है
इसके लक्षण 5 से 15 वर्ष के अंतराल में दिखाई देते हैं इसमें हमारे हाथ पर छाती अंडकोष का आकार बढ़ जाता है फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है इसका कोई इलाज नहीं है सरकार हर वर्ष फाइलेरिया की दवा अल्बेंडाजोल की इसी आशाओं के माध्यम से खिलाती है डॉक्टर ध्रुव कुमार शर्मा एसएमसी पीसीआई जिला मलेरिया ऑफिस जानकारी देते हुए उपायुक्त सुता योजना खंड विकास अधिकारियों को फाइलेरिया की जानकारी दी जिसमें मैनेजर साहब भी मौजूद थे
रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस अनुराग राजपूत




