1800 वर्ष प्राचीन सिद्धपीठ मन्दिर पर लगा भक्तो का तांता
रिपोर्ट राजीव यादव इटावा एक्सप्रेस

1800 वर्ष प्राचीन सिद्धपीठ मन्दिर पर लगा भक्तो का तांता, हजारों की संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
इटावा जनपद में भरथना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली खुर्द में स्थित मां पालट देवी के नाम से विख्यात 1800 वर्षीय प्राचीन सिद्धपीठ मन्दिर पर नवरात्रि के अंतिम दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।
मन्दिर परिसर में सभी भक्त अपने अपने अंदाज में माता को लुभाते हुए नजर आए।
बातचीत के दौरान मंदिर के पुजारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मां पालट देवी का यह मंदिर 1800 वर्ष पुराना है। यहां प्रत्येक वर्ष नवरात्रि के पावन पर्व पर अंतिम दिवस भव्य मेला लगता है।
दूर दराज से माता के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और सभी श्रद्धालु अपनी अपनी इच्छा अनुसार माता रानी को भेंट चढ़ाते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। वहीं माता के दर्शन करने के लिए आए श्रद्धालुओं का कहना था कि जो भी भक्त इस मंदिर में सच्चे मन से जो भी मांगता है माता रानी उसकी हर इच्छा अवश्य पूरी करती है
मंदिर परिसर में भक्तो को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए व्यवस्थापक के रूप में मुख्य रूप से मन्दिर पुजारी प्रमोद कुमार,रणवीर सिंह, श्रीकृष्ण, अतर सिंह राजेश कुमार प्रधान पाली कलां आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट राजीव यादव इटावा एक्सप्रेस




