
फिरोजाबाद ब्रेकिंग फिरोजाबाद पुलिस ने की मानवता ओर ईमानदारी की मिसाल पेशकश
जी हाँ बिल्कुल पुलिस पर आए दिन तरह तरह के आरोप लगते देखे होंगे लेकिन फिरोजाबाद में एक तस्वीर ऐसी भी निकल कर आयी है जिससे ऐसे पुलिस अफसर को एक बार सलाम करने का दिल जरूर करेगा हम बात कर रहे थाना टुंडला में तैनात दरोगा राजेश चौधरी की दरोगा राजेश चौधरी को एक ऑटो चालक ने एक बैग टुंडला चोराहे पर देते हुए बताया कि फिरोजाबाद की एक सवारी अपना बैग भूल गयी है फिर क्या था दरोगा जी ने तत्काल सवारी की तलाश शुरू कर यात्री को ढूंढ निकाला और उसका खोया हुआ बैग उसको वापस कर दिया अपना बैग पाकर यात्री काफी खुश हुआ और चोराहे अपर तैनात दरोगा राजेश चौधरी का शुक्रिया अदा किया दरोगा के इस काम की चोराहे पर मौजूद लोगों ने काफ़ी प्रसंसा की
इटावा एक्सप्रेस फिरोजाबाद जिला संवाददाता गौरव




