पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल,मंदिर परिसर में मिले बुजुर्ग के शव को कोतवाली पुलिस ने दिया कंधा
राजीव यादव इटावा एक्सप्रेस

जनपद इटावा*पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल,मंदिर परिसर में मिले बुजुर्ग के शव को कोतवाली पुलिस ने दिया कंधा,
ब्यूरो रिपोर्ट राजीव यादव इटावा एक्सप्रेस, इटावा सिद्ध पीठ काली वाहन मंदिर परिसर में कई वर्षों से मंदिर की सेवा कर रहे बुजुर्ग की आकस्मिक मृत्यु हो गई , जिसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी त्रिभुवन प्रसाद वर्मा एवं उपनिरीक्षक इमरान फरीद द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान प्रमोद उर्फ पप्पू पुत्र रामस्वरूप कठेरिया निवासी एसडी फील्ड नौरंगाबाद के रूप में की गई एवं उनके परिजनों के बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उनके कोई पुत्र या पुत्री नहीं है उनके भतीजे अरविंद एसडी फील्ड नौरंगाबाद जनपद इटावा में रहते हैं, उनके बारे में जानकारी कर बुजुर्ग व्यक्ति की धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार विधिवत रूप से मृतसय्या तैयार कर उनके शव को कंधा देकर शव वाहन के द्वारा उनके भतीजे को सुपुर्द किया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य के लिए परिजनों एवं इटावा की जनता द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। ब्यूरो रिपोर्ट राजीव यादव इटावा एक्सप्रेस




