गांव जरिया में शिव महापुराण कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा के साथ गूंजे हर-हर महादेव के जयघोष
इटावा एक्सप्रेस फिरोजाबाद संवाददाता गौरव

गांव जरिया में शिव महापुराण कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा के साथ गूंजे हर-हर महादेव के जयघोष
फिरोजाबाद जनपद के ग्राम जरिया में श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर पर 30 जुलाई 2025 से श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। श्रद्धा, भक्ति और शांति के वातावरण में प्रारंभ हुई इस धार्मिक कथा का आगाज़ कलश यात्रा के भव्य आयोजन से हुआ।
कलश यात्रा की अगुवाई पुराणाचार्य श्री निशांत मिश्रा जी द्वारा की गई, जिन्होंने वेद मंत्रों और शिव स्तुति के साथ श्री शिव महापुराण कथा का उद्घोष किया। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं। पूरे गांव में “ॐ नमः शिवाय” और “हर-हर महादेव” के जयघोष से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। कथा के यज्ञपति श्री हरीबाबू शर्मा एवं श्रीमती सोनम शर्मा, तथा परीक्षित श्री गिरीश चंद्र शर्मा एवं श्रीमती विनेश शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर आयोजन को आरंभ किया,
इस भव्य आयोजन में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी और सहयोग सराहनीय रहा, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई।




